RAIPUR. इस महीने के अंत में यानी 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इससे पहले भाजपा हाईकमान द्वारा रायपुर में बैठक ली गई।
इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल रहे।
खबरों के मुताबिक, यह बैठक आने वाले दिनों में भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर ली गई है। इस बैठक में प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर अंतिम मुहर लगा दी गई है।
लेकिन इससे पहले केंद्रीय चुनाव समिति इसे अप्रूव करेगी जिसके बाद ही दूसरी सूची जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि आने वाले एक दो दिन में दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने के बाद लगभग 2 बजे यह बैठक शुरू की गई जो देर शाम तक चली। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संगठन महामंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के साथ प्रदेश संगठन के महामंत्री मौजूद रहे।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
– दूसरी और तीसरी सूची को लेकर चर्चा
– छत्तीसगढ़ में बीजेपी केंद्रीय मंत्री और सासदों को टिकट देने पर चर्चा
– पीएम मोदी के दौरे को लेकर चर्चा
– परिवर्तन यात्रा की समीक्षा
– बीजेपी के घोषणा पत्र का ड्राफ्ट तैयार