DATEWADA. छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गई है। इस बीच भाजपा ने अपनी परिवर्तन यात्रा की आज शुरुआत कर दी है। आज बीजेपी की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गई है। वहीं जशपुर से शुरू होने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के लिए आज रायपुर से रथ रवाना हुआ।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा 90 के 90 सीटों को टारगेट करके अपना चुनावी प्रचार-प्रसार कार्यक्रम शुरू कर रही है। 12 और 16 सितंबर को दो परिवर्तन यात्रा निकलेगी।
12 तारीख को दंतेवाड़ा से और 16 तारीख को जशपुर से ये यात्रा निकलेगी। परिवर्तन यात्रा जन जागरण के लिए निकाली गई है, साथ ही केंद्रीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए, जन-जन तक पहुंचने के लिए, लाभार्थियों के सम्मेलन करने के लिए और राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए इसे निकाला जा रहा है। आगे कहा कि ये परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में एक नया इतिहास रचेगी।
हाईटेक सुविधाओं से लैस है रथ
दंतेवाड़ा से गीदम तक परिवर्तन यात्रा में बीजेपी नेता रथ में ही सफर करेंगे। रथ पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस है। रथ के साथ एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किए गए हैं। परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी घुमाने का निर्णय लिया है। यानी कि 108 पेज का आरोप पत्र का सारांश पत्रीका भी लोगों को बांटा जाएगा।
रथ के पोस्टर में इन नेताओं की लगी तस्वीरें
रथ में लगे पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, सांसद सरोज पांडेय, लता उसेंडी की फोटो लगी है। वहीं रथ के पोस्टर में पहली बार छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र को प्रमुखता से जगह दी गई है।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई से मंत्रोच्चारण के बीच रथ की विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया। प्रदेश प्रभारी माथुर, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जाम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय समेत बीजेपी के सीनियर नेताओं ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।