RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा दौरे पर रहेंगे इसे देखते हुए बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता भी बस्तर पहुंच रहे है।
उधर दंतेवाड़ा में अमित शाह के कार्यक्रम और बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने तंज कसा है।
जहां एक ओर सोमवार को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर के सभी कांग्रेसी विधायकों, मंत्री कवासी लखमा और मंत्री मोहन मरकाम की मौजूदगी में प्रेस वार्ता कर गृहमंत्री अमित शाह से 8 सवाल पूछे है।
वही दूसरी ओर इन सवालों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान भी सामने आया है। अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार विपक्ष से सवाल कर रही है, बल्कि जनता खुद ही कांग्रेस से लगातार सवाल कर रही है। 2018 चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में जो वादे किए थे उसका क्या हुआ? स्थानीय आदिवासियों को दिए जाने वाले आरक्षण का क्या हुआ? शराबबंदी का क्या हुआ?
परिवर्तन यात्रा कांग्रेस की भ्रष्टाचारी के विरुद्ध शंखनाद- अरुण साव
प्रदेश के कई दिग्गज भाजपा नेता परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए सोमवार को जगदलपुर पहुंच गए है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर शामिल हैं। अरुण साव का आरोप है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार हर वर्ग के लोगों को ठगने का काम कर रही है। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के सवालों के जवाब देने की स्थिति में नहीं है। अरुण साव ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा भ्रष्ट कोंग्रेसियों के विरुद्ध शंखनाद है।