RAIPUR. मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी अपने कुछ सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकट दे सकती है । चर्चा में जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे और महासमुंद के सांसद चुन्नी लाल साहू और रायगढ़ की सांसद गोमती साय को विधानसभा की टिकट दी जा सकती है।
छत्तीसगढ़ भाजपा की पहली सूची में दुर्ग के सांसद विजय बघेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पाटन से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है, अन्य कुछ सीटों में भी भारतीय जनता पार्टी इस तरह का प्रयोग कर सकती है, हालांकि इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेता खुलकर नहीं बोल रहे हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन का कहना है कि स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर निर्णय होता है । कोई एक फार्मूला के आधार पर किसी चीज का निर्णय नहीं होगा ।
BJP सांसदों को विधानसभा टिकट देने पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में BJP की हालत खराब है, BJP जिसे भी लड़ाएं कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ेगा छत्तीसगढ़ में BJP प्रत्याशी नहीं ढूंढ़ पा रही है, परिवर्तन यात्रा से स्पष्ट BJP मुकाबले में नहीं है
भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आरोपों पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा उन्हें बताना चाहिए महिला पहलवानों ने किसके खिलाफ धरना दिया? मनोज तिवारी दिल्ली के सांसद हैं, इसके बारे में कुछ बोलें कल छत्तीसगढ़ दौरे गृहमंत्री अमित शाह पर आएंगे, इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा हम उम्मीद करते हैं, तीसरी चौथी बार दौरा रद्द नहीं करेंगे, वे छत्तीसगढ़ आएं उनका पूरा सम्मान है, अपने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें समझाइश भी दें किसी भी BJP नेता के छग आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।