RAIPUR. चुनावी साल के कारण छत्तीसगढ़ में लगातार नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। वहीं शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे, जिसके बाद शनिवार की रात कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इसमें भूपेश सरकार ने गांवों में रहने वाले आवासहीन और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्का मकान देने का निर्णय लिया है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल सभी 6 लाख 99 हजार 439 पात्र परिवारों को आवास देने काे मंजूरी दे दी गई है।
मंत्री अकबर ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत कंपोस्ट बेचने पर प्रोत्साहन बोनस राशि दिया जाएगा। वहीं यह बोनस गोठानों से जुड़ी हुई स्व सहायता समूहों एवं प्राथमिक सहकारी समितियों को कंपोस्ट बेचने पर मिलेगा। साथ ही बताया कि कंपोस्ट बेचने वाली स्व सहायता समूहों को प्रति किलोग्राम कंपोस्ट बेचने पर एक रुपए प्रति किलो के दर से कुल 12.32 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह राशि 07 जुलाई से 08 जुलाई 2023 के बीच की बिक्री के आधार पर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रति किलो 10 पैसे के दर से कुल 13.55 लाख रुपय का प्रोत्साहन बोनस राशि प्राथमिक सहकारी समितियों को दिया जाएगा।
कैबिनेट में इन पर भी लिया गया फैसला
० अब सीजी पीएससी का इंटरव्यू 100 मार्क्स का होगा। पहले इंटरव्यू 150 नंबर का होता था।
० इसके आलावा अब परीक्षा के विज्ञापित वर्ग और उप वर्ग कट ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे।
० राज्य सेवा परीक्षा की अंतिम चयन सूची जारी होने के बाद प्री, मेंस और अंतिम चयन परिणाम की अंकसूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।
० साथ ही डिप्लोमाधारी और डिग्रीधारी स्टाफ नर्सेस को दी गई 03 और 04 वार्षिक वेतन वृद्धि की वसूली पर आगामी आदेश तक रोक लगा दिया गया है।
० बांध सुरक्षा अधिनियम, 2021 में निहित प्रावधान के तहत् राज्य बांध सुरक्षा संगठन के लिए मुख्य अभियन्ता के पद सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री निवास में हुई कैबिनेट की बैठक में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे। इसकी जानकारी देर रात मंत्री मो. अकबर ने दी।