DURG. दुर्ग के शिवनाथ नदी छोटा पुल मे एक बोलेरे गिर गई. पुल से देर रात अनियंत्रित होकर गिरी या मृतक ने कार को नदी मे कुदाया, यह जाँच का विषय हैं.गहरे पानी मे बोलेरे मे सवार चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने यह खबर पुलिस को रात मे दी थी. सुबह से ही एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम गहरे पानी में उतारी गई है, काफ़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों को बाहर निकाला. एक की तलाश अभी भी पुलिस की कर रही हैं. पुलगांव पुलिस के अनुसार पांच लोग डूबे थे. मृतक पुरुष ललित साहू हैं. अन्य तीन कौन हैं. पुलिस इसकी जाँच कर रही हैं।
दुर्ग के शिवनाथ नदी के पुल से एक बोलेरो नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई. वाहन राजनांदगांव से दुर्ग जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही हैं, जैसे ही सूचना पुलिस को और एसडीआरएफ को मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन को निकाला गया. पता चला वाहन में 4 या 5 लोग बैठे थे. सभी की दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार गाड़ी छोटे पुल पर जैसे आई बीस से तीस मीटर चलने के बाद अनियंत्रित होकर नदी में गिरी.एसडीआरएफ की टीम क्रेन की मदद से सभी शव को बाहर निकाला हैं. आसपास के लोगों को मिली घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंच रहे,मरने वाले मृतकों में एक पुरुष एक महिला दो बच्ची शामिल थे।
नागेंद्र सिंह कमानडेंट एसडीआरएफ के अनुसार
पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने 4 लोगों को बाहर निकाल लिया है। कार में सवाल व्यक्ति का नाम ललित साहू हैं. कार में महिला और दो बच्चियों का पता लगाया जा रहा है. वे यह कौन लोग थे। साथ ही एक बॉडी लापता होने की भी जाँच चल रही हैं.