RAIPUR. इस साल होने वाले चुनाव के चलते सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में 2 सितंबर को राहुल गांधी रायपुर आ रहे हैं। वहीं राहुल के एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की रात अपने विशेष विमान से रायपुर पहुंचे।
एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वह सीधे भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। यहां भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों व अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक ली।
इस बैठक में शाह ने पार्टी की जमीनी हकीकत और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर एक बार फिर फीडबैक लिया है।कयास यह भी लगाया जा रहा है कि बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडााविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चैधरी और विजय शर्मा समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद हैं।
70 दिन में शाह का चौथा दौरा
इसके अलावा चुनावी तैयारियों पर आला नेताओं के साथ मंथन किया। इस दौरान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के नाम पर भी सहमति बनी। 70 दिन के भीतर शाह का यह चौथा दौरा है। पिछली बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों पर उन्होंने एक-एक सदस्यों से वन-टू-वन चर्चा की।
करीब 3 घंटे देरी से पहुंचे रायपुर
जानकारी के मुताबिक शाह को पहले शाम 6:40 बजे रायपुर पहुंचना था मगर वह व्यस्तता के कारण अपने विशेष विमान में करीब तीन घंटे की देरी से रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उनकी अगुवाई की। साव एयरपोर्ट से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर तक शाह की ही गाड़ी में आए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह शाह के आने से पहले बैठक के लिए परिसर में पहुंच गए थे।