BHILAI. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन पर बैठे थे। जिसके चलते स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल हो गई थी। इसमें प्रशासन द्वारा राज्य के एक हजार से भी अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन अब अस्पताल की व्यस्वस्था को सुधारने व सुगम बनाने के लिए नए चिकित्सक व नई व्यवस्थाएं दी जा रही हैं।
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सीएमएचओ जेपी मेश्राम समेत नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक ली जिसमें अस्पताल में दी जाने वाली व्यवस्थाओं से संबंधित चर्चा की गई।
इसमें अस्पताल में शुद्ध वातावरण बनाने हेतु गार्डन बनाने की बात भी कही गई। इसके अलावा जिला अस्पताल व शास्त्री अस्पताल सुपेला में भी सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में पैथोलॉजी लैब में जांच संख्या बढ़ाने कहा गया है। दुर्ग सीएमएचओ जेपी मेश्राम ने बताया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी व अस्पतालों की आवश्यकताओं को देखते हुए कलेक्टर के पास डीएमएफ से राशि दिलाने व डॉक्टरों की मांग रखी गई थी।
इसके बाद कलेक्टर द्वारा अस्पतालों में नए डॉक्टरों की व्यवस्था करने की बात कही गई। अब जिला अस्पताल में 14, शास्त्री अस्पताल सुपेला में 02 व धमधा स्वास्थ्य केंद्र में 04 डॉक्टर पदस्थ किए जाएंगे। इसमें डॉक्टरों का वॉक इन इंटरव्यू रखा जाएगा जिसके बाद योग्यता के आधार पर उन्हें अस्पताल में सेवा देने का मौका दिया जाएगा।