RAIPUR. रेल यात्री ध्यान दें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को एक बार फिर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हर बार रेलवे कोई नया बहाना बता कर ट्रेनों को रद्द कर दे रही है। इस से यात्रियों की परेशानी बढ़ती चले जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग किया जाएगा। इसके चलते इस बीच इस रूट में चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
० गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 8 सितंबर तक दुर्ग, रायपुर, भाटापारा से नहीं चलेगी। यह ट्रेन गोंदिया से जबलपुर के रास्ते कटनी होकर चलेगी।
० इसके अलावा दुर्ग से चलने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस स्टेशन के बजाय मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।
० 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक छपरा से रवाना होने वाली छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर से होकर दुर्ग आएगी।
० वहीं 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर छपरा पहुंचेगी।
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में रेल पटरी सुधारने, स्पीड बढ़ाने के लिए काम शुरू किया जा रहा है। इसके चलते जन्माष्टमी और गणेश पूजा से पहले रायपुर से गोंदिया तक और बिलासपुर, गेवरारोड तक 16 लोकल ट्रेनें कैंसिल की जा रही है।
० रायपुर-गेवरा रोड मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू, गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू, गोंदिया-कटंगी पैसेंजर, गोंदिया-वाडसा मेमू पैसेंजर, वाडसा-चांदाफोर्ट मेमू, चांदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन 03 से 12 सितंबर तक रद्द रहेगी।
० इसके अलावा गेवरा रोड-रायपुर मेमू, डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर, कटंगी-गोंदिया पैसेंजर, गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन 4 से 13 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
० बिलासपुर-शहडोल पैसेंजर ट्रेन 09 से 12 सिंतबर तक रद्द रहेगी।