RAIPUR. रेल यात्रियों की परेशानी थामने का नाम नहीं ले रही।लागातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को 10 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का काम किया जा रहा है। इसके चलते आज यानी 16 सितंबर 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रद्द की गई इन ट्रेनों के चलते छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये ट्रेनें की गई रद्द
-16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-19 एवं 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस
-21 एवं 28 सितंबर को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
-16 एवं 28 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
-18 एवं 30 सितंबर को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
-16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 एवं 28 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द
-18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितंबर को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
-19, 22 एवं 26 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
-20, 23 एवं 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
-20 एवं 27 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस
-21 एवं 28 सितम्बर को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग- एक्सप्रेस