DHAMTARI. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है, हालही में भाजपा ने अपनी पार्टी से 21 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. इसमें धमतरी जिला में आने वाले सिहावा विधानसभा से भाजपा ने श्रवण मरकाम को अपना प्रत्याशी बनाया है. सूची में नाम आने के बाद से ही श्रवण कुमार चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गए हैं. वो विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुन रहे हैं और उसका समाधान जीतने के फ़ौरन बाद करने का आश्वासन भी दे रहे हैं.
सिहावा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम जब बीते शनिवार ठेन्ही के ग्रामीणों के पास पहुंचे तो टाइगर रिज़र्व के किसान संघर्ष समिति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक दिया और उन्हें गांव के अंदर जाने से मना कर दिया।
इसलिए रोका रास्ता
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इस गांव में विकासकार्य नहीं हो जाता है, यहां नेताओं का चुनाव प्रचार बिलकुल बंद रहेगा। हम किसी भी नेता को अंदर नहीं आने देंगे। ग्रामीण अपने गांव की पूरी समस्या और उन्हें हो रही असुविधा को सामने रखते हुए ये बात कहते हैं.
ग्रामीणों को है ये समस्या
रास्ता रोकने वाले ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क, नाली, पानी, बिजली और शिक्षा जैसी मुलभुत व्यवस्थाओं को सरकार द्वारा बेहतर बनाया जाना चाहिए था. लेकिन सरकार ने थोड़ा भी ध्यान उस गांव में न देकर केवल राजनीति की है. साथ ही ग्रामीणों ने “क्षेत्र का विकास नहीं तो इस क्षेत्र में वोट नहीं और किसी पार्टी के नेताओं का प्रवेश नहीं का जमकर नारे लगाए”।
भाजपा नहीं कांग्रेस से हैं विधायक
बता दें उस विधानसभा में मौजूदा विधायक कांग्रेस से हैं, इसलिए भाजपा से विधानसभा प्रत्याशी श्रवण मरकाम ने कहा कि उन लोगों ने काम नहीं किया है. हम तो काम करने आए हैं. हमारा रास्ता क्यों रोक रहे हो आप लोग. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें भी गांव में नहीं घुसने देंगे। इस तरह ग्रामीणों ने विधानसभा प्रत्याशी श्रवण मरकाम का रास्ता लगभग 2 घंटे तक रोककर उन्हें गांव के अंदर नहीं जाने दिया।
स्टाम्प में लिखकर किया वादा
जब ग्रामीण किसी भी तरीके से विधानसभा प्रत्याशी श्रवण कुमार की बात नहीं बमान रहे थे, तो अंत में श्रवण कुमार ने स्टाम्प पेपर में लिखकर दिया कि यदि वे चुनाव जीत-जाते हैं. तो जीतने के 1 साल के अंदर सभी समस्याओं को दूर कर देंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें गांव के अंदर प्रवेश करने दिया।
देखें वीडियो