RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। प्रदेश के सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। ऐसे में कांग्रेस को बड़ा झटका मिल सकता है। विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष बचे हैं। ऐसे में पार्टियों में नेताओं की फेरबदल जारी है। खबर आ रही है कि कांग्रेस के एक दिग्गज आदिवासी नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। दरअसल, यह खबर आदिवासी समाज के जुड़े नेता अरविंद नेताम को लेकर है वे कांग्रेस छोड़ सकते हैं।
बता दें कांग्रेस ने अरविंद नेताम को नोटिस भेजा था। इस मामले को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। अरविंद नेताम के कांग्रेस से इस्तीफा दिए जा सकने वाली खबरों पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा राजनीतिक व्यक्ति को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं है। लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है। समाज को गुमराह करना समाज के हित में नहीं है। कोई भी बात है तो सरकार से जरूर करें। आदिवासी समाज हमारी सरकार से खुश है।
वहीं, बिलासपुर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अरविंद नेताम की नाराजगी को लेकर कहा कि हमने अरविंद नेताम को पूरा सम्मान दिया है। सरकार बनने के बाद उनकी भागीदारी संगठन में सुनिश्चित की गई है। बैठकों में भी सम्मान दिया जाता रहा है। आदिवासियों या किसी बात में कमी महसूस होती है तो PCC अध्यक्ष और CM से चर्चा कर हल निकालना चाहिए।
बता दें कि अरविंद नेताम ने भी इस मामले पर एक बयान जारी कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हूं या नहीं ये मेरे लिए दुविधा है। मुझे ही क्लियर नहीं है की मैं पार्टी में हूं या नहीं। राजनीति का नियम है 2 पार्टी में रहकर चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा मैं प्रक्रिया का इंतजार कर रहा। चुनाव लड़ना है तो पार्टी छोड़ना ही पड़ेगा।
गौरतलब है कि आदिवासी समाज का प्रत्याशी उतारने का निर्णय लेने के बाद कांग्रेस प्रदेश संगठन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम को शो काज नोटिस जारी किया था। इसका जवाब नेताम ने संगठन को दे दिया है और पूछा है कि जल्द स्थिति स्पष्ट करें। नेताम ने कहा कि वे किसी भी दिन कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं।