BILASPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार मेंटेनेंस कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. तो वहीं कई ट्रेनों की रूट को चेंज किया जा रहा है. भारतीय रेलवे द्वारा एक बार फिर से 22 ट्रेनों की रूट को बदल दिया गया है. इस बार ट्रेनों का रूट इसलिए चेंज किया गया है क्योंकि शहडोल सेक्शन में तीसरी लाइन के लिए ब्लॉक लेने की वजह से 02 सितंबर से 08 सितंबर तक 22 ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया है.
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
० 01 से 07 सितंबर तक बरौनी से आने वाली बरौनी-गोंदिया (15231) ट्रेन परिवर्तित मार्ग कटनी -जबलपुर -नैनपुर होकर गोंदिया पहुंचेगी।
० वहीं 2 से 8 सितंबर तक गोंदिया से रवाना होकर गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232) परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
० इसके अलावा शहडोल-नागपुर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त से पहली बार नागपुर एवं शहडोल के बीच नागपुर-शहडोल-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन में बिजली सम्बंधित कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करना है। इसी कारण बिलासपुर, शहडोल, कटनी, भोपाल चिरिमिरी, रीवा, चंदिया रोड की ट्रेनों के साथ ही शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द किया जा रहा है। इसी प्रकार 06 से 07 सितंबर को दुर्ग-ऊधमपुर और बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस लगातार एक हफ्ते तक रद्द रहेगी।
वहीं गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को बालाघाट, जबलपुर रूट में चलाने का फैसला लिया गया है। जब की रायपुर, बिलासपुर से होकर चलने वाली हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 03 अक्टूबर तक चलेगी। पहले ये ट्रेन 29 अगस्त तक चलने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा कर 03 अक्टूबर कर दी गई है।