BHILAI. आजादी के 76 वर्ष पुरे होने पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा शुरू की थी जिसका आज समापन हुआ।
विधायक ने हाथ में तिरंगा लेकर शहर में 76 किलोमीटर पैदल चल कर यह यात्रा पूरी की है। यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सेक्टर 5 में आज इसका समापन किया गया। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव अपने घर तक नहीं गए। रात होते ही यात्रा रोक कर वे वही विश्राम के लिए रुक जाते थे और फिर सुबह यात्रा शुरू करते थे।
रविवार को खुर्सीपार क्षेत्र में यात्रा करने के बाद उन्होंने वहीं रुक कर विश्राम किया। रात में वार्डवासियों के साथ भोजन कर सांस्कृति कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत के साथ डांस भी रखा गया था।
आजादी के 76 वर्षगांठ पर 76 किलोमीटर की पद यात्रा
इस पदयात्रा का हर किसी ने दिल से स्वागत किया। जगह–जगह में लोगों ने विधायक यादव की आरती उतारी व तिलक लगाकर पुष्प माला से स्वागत किया। माताओं–बहनों समेत हर किसी ने विधायक यादव को उनके नेक कार्य के लिए खूब सराहा। यात्रा में हर धर्म, हर वर्ग के लोग शामिल हुए।
हिन्दू, मुस्लीम, सिख, ईसाई सभी धर्म व जाति समूदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ मिलकर इस यात्रा को और भी शानदार बना दिया। सोमवार यानी आज यात्रा का आखरी दिन था जिसकी शुरुआत सुबह 8.30 बजे शहीद अमित नायक उद्यान में ध्वजारोहण के बाद की गई। विधायक यादव ने ध्वजारोहण कर देश के अमर वीर शहीद जवान अमित नायक और देश के लिए शहीद वीर सपूतों को नमन किया। इसके साथ ही वीर जवान को जन्म देने वाली माता को प्रमाण कर आशीर्वाद लिया और याता की शुरूआत की।
शहीद अमित नायक की माता भी विधायक यादव का हाथ पकड़कर यात्रा में शामिल हुई। तिरंगा यात्रा बी मार्केट, सी मार्केट से सड़क 5, एवेंन्यू सी से वाटर एटीएम चौक, सीबीआई चौक पहुंची। इसके बाद 9.30 बजे सेक्टर 3 पुलिस लाइन से सीआईएसएफ कालोनी, सड़क 5, बंगाली समाज, सड़क 8 से बोरिया मार्केट, ईएमआर से ए मार्केट, पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए पोस्ट आफिस मैदान पहुंची।
एफएसएनएल को बंद न होने देने का लिया संकल्प
इस दौरान एफएसएनएल फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी विधायक को पुष्प गुच्छ देकर यात्रा का स्वागत किया। उनके द्वारा एफएसएनएल को बंद होने से रोके जाने की मांग भी की गई। विधायक देवेंद्र यादव सहित भिलाई वासियों ने एफएसएनएल को बंद नहीं होने देने का संकल्प लिया।
सीता– राम मंदिर में पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद
शहर का भ्रमण करते हुए तिरंगा यात्रा सेक्टर 4 सीता -राम मंदिर पहुंची। वार्डवासियों ने मंदिर में पूजा की भव्य तैयारी रखी थी।विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर माता सीता और भगवान श्री राम की पूजा–अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वार्ड के बड़े–बुजुर्गो को भी प्रमाण कर सबका आशीर्वाद लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक यादव की पत्नी ने भी पूरा साथ दिया। सेक्टर 5 से यात्रा का समापन हुआ जहां महापौर नीरज पाल ने द्वारा इसका भव्य स्वागत किया गया।