RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर के अंदर चोर देर रात चोरी करने घुसा था. उस दौरान घर में सभी सो रहे थे. चोर घरस इ मोबाईल चुराकर भाग ही रहा था कि घर के सदस्यों में से किसी की आँख खुल गई. इसके बाद हल्ला-मचाने के बाद और भी लग इकठ्ठा हो गए. इसके बाद चोर को इतनी बेरहमी से पीटा की वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया है.
मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है, यहां 25-26 अगस्त की दरमियानी रात चंदखुरी बस्ती निवासी तुलाराम धीवर के घर में राजेश रैला नाम का चोर, चोरी करने घुसा था. वह उस घर से मोबाइल चोरी करके भाग ही रहा था कि इसी दौरान परिवार एक लोगों की नींद खुल गई. शोरगुल सुनने के बाद आस-पास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए. इसके बाद उन लोगों ने राजेश के हाथ-पैर बांधकर उसे बेरहमी से पीटा।
पूरी रात की चोर की पिटाई
इस पूरे मामले में मंदिर हसौद थाना प्रभारी रोहित मानेकर ने बताय कि राजेश लगभग रात 03:00 बजे घर के अंदर चोरी करने घुसा था. इसे घरवाले पकड़कर पूरी रात पीटते रहे. अगर दिन सूचना मिलने पर पुलिस सुबह 08:00 बजे मौके पहुंची। पुलिस ने राजेश को किसी तरह छुड़ाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई.
इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार
मृतक राजेश की हत्या के आरोप में पुलिस ने असन्न धीवर, सुनील वर्मा, भानु यादव, लेखु ध्रुव और उत्तम साहू समेत अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस राजेश के परिवारवालों से संपर्क कर रही है.