RAIPUR. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भूपेश सरकार हर वर्ग के लोगों को सुविधा देने में लगी हुई है। इसी के तहत अब कॉलेज के छात्रों को भी बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।
सितंबर महीने से छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आने-जाने के लिए फ्री बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से स्टूडेंट्स की लिस्ट भी मांगी है। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त शारदा वर्मा ने सभी प्राचार्यों को पत्र लिखकर उन विद्यार्थियों जानकारी मांगी है, जो फ्री बस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं।
इस सुविधा को देने से पहले ट्रैवलर्स का नाम, बस रूट का नाम, कॉलेज के पास बस स्टाप के नाम और विद्यार्थी की घर से कॉलेज की दूरी से संबंधित जानकारी आदि शामिल है। 28 अगस्त तक कॉलेजों को जानकारी भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।
युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान कॉलेज स्टूडेंट्स ने सीएम भूपेश बघेल से फ्री बस सुविधा मिलने की मांग की थी। आपको बता दे, 15 अगस्त के मौके पर सीएम बघेल ने 15 घोषणाएं की थी और इसमें से एक घोषणा कॉलेज से छात्रों के लिए फ्री बस सुविधा की थी। 28 अगस्त को कॉलेजों से डेटा आने के बाद सितंबर माह से फ्री बस सेवा शुरू की जा सकती है.
फ्री बस सुविधा के अलावा स्टूडेंट्स को एक और सुविधा मिलने जा रही है। 11वीं और 12वीं के छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम की बेहतर तैयारी करने के लिए देश के बड़ी कोचिंग संस्थाओं से फ्री ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था करने की घोषणा भी की गई है। इसमें सभी ब्लॉक मुख्यालयों के छात्राओं को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।