RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी अपनी जीत की तैयारी में जुट गई है। इधर भाजपा ने अपने 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।
वहीं कोंग्रेस भी अपनी अच्छी छवि बनाने के लिए अपनी पूरी तैयारी में है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग ने सुशील आनंद शुक्ला को एक बार फिर संचार विभाग में प्रमुख बनाया है। इसके अलावा शाहरुख अशरफ़ी को मीडिया प्रदेश कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस पर शाहरुख अशरफ़ी का कहना है कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके लिए उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरि उल्का, प्रभारी सहसचिव विजय जांगिड़, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष दीपक बैज, संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को ध्यनवाद कहा है.
साथ ही कहा कि वे उन्हें विश्वास दिलाते है कि उनकी दी हुई जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगे। वहीं बहुत मन लगा कर काम करेंगे।