Baloda Bazar. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस लगातार अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जीत का फार्मूला देने के लिए संकल्प शिविर चला रही है. भिलाई में संकल्प शिविर के सफल आयोजन के बाद बलौदाबाजार में आज संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए थे. कार्यकर्ताओं को जीत की रणनीति बताते हुए उन्होंने बता दिया कि इस बार छत्तीसगढ़ में किन्हें विधानसभा प्रत्याशी बनाया जाएगा।
बता दें कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से लेकर पार्टी स्तर तक चार्ज करने के लिए लगातार संकल्प शिविर चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में आज बलौदाबाजार जिले के कसडोल, बलौदाबाजार और भाटापारा तीनों विधानसभा के संकल्प शिविर में सीएम बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए हैं।
इन्हें मिलेगा टिकट
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को जीत का फार्मूला बताते हुए कहा कि इस बार टिकट केवल उन्हीं कार्यकर्ताओं को मिलेगा जो जनता का काम करेगा, उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुलझाने में सहयोग करेगा। साथ ही संकल्प शिविर में उन्होंने आगे कहा कि हमें बूथ जीतना है, यदि हम बूथ जीतेंगे तो प्रत्याशी जीतेगा और प्रत्याशी जीता तो कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प शिविर में आए सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया।
सीएम बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम ने सबको ठगने का काम किया है. भाजपा के कार्यकाल में अनेकों घोटाले हुए हैं, जैसे चावल कांड, नशाबंदी कांड, मोबाइल कांड उनकी सरकार ने केवल जनता को लूटने का काम किया है.
सीएम बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार यहां पारंपरिक खेलों का समर्थन सहित त्योहारों को प्राथमिकता दी जा रही है. और हम इस संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.