RAIPUR. सहारा इंडिया निवेशकों को उनके फंसे पैसे 15 वर्षों के लंबे समय के बाद मिलनी शुरू हो गई है. केंद्र सरकार की पहल से 4 अगस्त से अब तक रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों से 24 लोगों के खाते में 10-10 हजार रुपये खाते में वापस आ गए हैं. ये रकमक उनके द्वारा जमा की गई रकम की पहली किश्त है.
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश में सहारा इंडिया में 10 हजार से 25 लाख रुपये तक जमा करने के साथ-साथ बड़ी रकम में बांड खरीदने वाले हजारों लोग हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों ने लगभग 200 करोड़ रुपये और मात्र राजधानी रायपुर से लगभग 60 करोड़ रुपये सहारा इंडिया में जमा किया गया है. सहारा इंडिया में लोग 100 रुपये से लेकर 10 हजार रूपये तक भी एजेंट के माध्यम से जमा करवाते थे.
रकम वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी
इनसे जुड़े अधिकारीयों ने बताया है कि निवेशकों को आवेदन करना जरूरी है, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के किए बिना खाते में रकम वापस नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चॉइस सेंटर और लोक सेवा केंद्र में जा सकते हैं. इन सेंटरों से रिफंड के लिए आवेदन किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
सहारा इंडिया से अपने फंसे रकम को वापस लाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट https://cooperation.gov.in पर क्लिक करें, इसके बाद https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोरट पर जाएं। होम पेज खुल जाने के बाद इन्वेस्टर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें और इस पेज पर आधार और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें। कैप्चा कोड भरने के बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालें। इसके बाद बैंक का नाम और जन्मतिथि दिखाई देगी यहां डिपाजिट सर्टिफिकेट फॉर्म भरें। इसके बाद क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरें। यहां जमा संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।