AGRA. आज-कल युवा फेमस होने के लिए रील्स बना रहे हैं। इसके लिए कई बार वे जान तक जोखिम में डालने के लिए भी तैयार रहते हैं। कोई ट्रेन के सामने दौड़ते हुए रील बना रहा है, तो कोई नदी की धारा में स्टंट करते हुए बना रहा है। मगर, उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने रील्स बनाने के लिए कानून की धज्जियां तक उड़ा दीं।
वह बकायदे पुलिस चौकी में गया और दरोगा की कुर्सी पर बैठकर रील बनाने लगा। इतना ही नहीं, उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। मामला एत्माद्दौला थाने की फाउंड्री नगर चौकी का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर एक शख्स फिल्मी गाना गुनगुनाते हुए वीडियो रील बना रहा है।
इसके बाद आरोपी ने इस रील को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक 7 साल पहले हत्या के मामले में जेल जा भी चुका है। इसके अलावा उस पर छेड़खानी समेत कई मामले दर्ज हैं।
आरोपी की पहचान नगला मुट्टू का रहने वाले नितिन उपाध्याय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह फाउंड्री नगर चौकी पर उस वक्त गया, जब चौकी पर कोई नहीं था। उसने दरोगा की कुर्सी पर बैठकर गाना गाते हुए रील बनाई और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया।
देखते ही देखते इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार के आदेश पर फाउंड्री नगर चौकी इंचार्ज ने आरोपी के खिलाफ जान से मारने धमकी, आईटी एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
हालांकि, ऐसे में यह सवाल उठता है कि कोई भी व्यक्ति ऐसे कैसे चौकी में घुस सकता है। वह दारोगा की कुर्सी पर बैठकर वीडियो रील बना लेता है और पुलिस को भनक तक नहीं लगती है? ऐसे तो कोई भी अपराधी चौकी में पहुंचकर वहां रखे कागजात के साथ हेरफेर कर सकता है।