TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में सत्र 2023-24 के लिए स्ववित्तीय/जनभागीदारी मद से संचालित निम्न विषयो / पाठ्यक्रम में अध्यापन कार्य ( अतिथि व्याख्याता ) के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्ती 14 अगस्त 2023 तक कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में कुल 27 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें से बीबीए , बीएससी ( Clinical Nutrition )के 03-03 पद हैं, वही बीकॉम कम्प्यूटर TALLY, बीए ( JMC ), बीकॉम कम्प्यूटर MCA, बीएससी ( Food Science & Quality Control), Post PG Diploma in Guidance & Counslling, PG Diploma in Yoga in Certificate Course in Sports Fitness, बीएससी( Home Science ) Fashion Designing, Bio Technology, Micro biology, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, संस्कृत, बॉटनी, साइकोलॉजी के एक-एक पद हैं, साथ ही बी. लिब & एल एससी. / एम .लिब & एल एससी, डीसीए, पीजीडीसीए, जूलॉजी, केमिस्ट्री, के दो-दो पद निर्धारित किये गए हैं।
इतनी होगी आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही योग्यता की बात करें, तो उम्मीदवारों को सम्बंधित विषय में डिप्लोमा डिग्री की उपाधि होना अनिवार्य किया गया हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
-एजुकेशन सर्टिफिकेट
-10वी / 12वी की अंकसूची
-उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
-जन्म तिथि प्रमाण पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटो
-पहचान पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
-निवास प्रमाण पत्र
-मूल निवास प्रमाण पत्र
-रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, प्रमाण पत्रों के अंको, लिखित / कौशल / साक्षात्कार, स्कील टेस्ट, मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की ऑफिसियल साइट https://bilasagirlscollege.ac.in/ में जाकर उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को A-4 साइज के सादे कागज में भिन्न पदों के लिए नाम,पता लिखकर आवेदन करते हुए आवेदन फॉर्म को 14 अगस्त 2023 को कार्यालयीनसमय तक स्वम का फोटो लगाकर आवश्यक प्रमाण पत्रों के छायाप्रति के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।