RAIPUR. छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रही है, चुनावी सियासत तेज होते जा रही है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा जनता को अपनी ओर लुभाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
इसी सिलसिले में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने छत्तीसगढ़ के किसानों को से वादा किया है कि भाजपा सरकार किसानों से उनके अनाज का एक-एक दाना खरीदेगी। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को इस मुद्दे पर बहस के लिए चुनौती भी दे दी है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा का प्रदेश पदाधिकारी महासम्मेलन प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ है. इसी महासम्मेलन में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों की हुई भलाई के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों के जीवन में काफी बदलाव आया है. कांग्रेस के समय कृषि का कुल बजट 25 हजार करोड़ था. अब वह बढ़कर एक लाख 25 करोड़ से ज्यादा हो गया है. मोदी सरकार ने सदैव किसानों के हित में कार्य किया है.
किसान सम्मान निधि से छत्तीगढ़ के किसान वंचित
राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहर ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पैसे दिए हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार की वजह से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ यहां के किसानों को नहीं मिल सका है. कांग्रेस की नीयत कभी भी किसान हित की नहीं रही है.
धान खरीदी का भी 80 % पैसा केंद्र सरकार देती है, जबकि राज्य सरकार मात्र 20 % पैसा देकर वाहवाही लूट रही है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद किसानों के लिए रिकॉर्ड तोड़ फैसले लिए जाएंगे। भाजपा की सरकार में MSP बढ़ती रहेगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे सीएम भूपेश को चुनौती देते हुए कहा कि धान के मुद्दे पर वो डीएम बघेल से बहस के लिए तैयार हैं. प्रदेश सरकार किसानों को भ्रमित करने का प्रयास न करे.
भारतीय जनता किसान मोर्चा द्वारा आयोजित प्रदेश पदाधिकारी महासम्मेलन में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया, सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू सहित प्रदेशभर से आए पदाधिकारी शामिल हुए ।