RAIPUR. छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। यहां शाहरुख खान की कंपनी “रेड चिली एंटरटेनमेंट” में स्क्रिप्ट राइटर का काम काम कर चुके मनीष गायकवाड़ शामिल होंगे। वो बताएंगे कि बॉलीवुड में ब्रेक कब और कैसे लेना चाहिए। ये जानकारी फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शिमला ने दी है।
बॉलीवुड में कैसे लें ब्रेक
मनीष गायकवाड़ रायपुर में छत्तीसगढ़ के युवा लेखकों को बताएंगे कि यदि उनके पास कोई अच्छी कहानी है तो वे बॉलीवुड में ब्रेक कैसे ले सकते हैं। बता दें पत्रकार और लेखक मनीष गायकवाड़ नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई वेब सीरीज “SHE” के लेखक भी हैं, इसके अलावा बधाई 2 में स्क्रिप्ट कंसल्टेंट साथ ही 2 किताबें “Lean Days” एवं “The Last Courtesan” के लेखक हैं। इसे “Hopper Collins” द्वारा प्रकाशित किया गया है। “The Last Courtesan” किताब में मनीष गायकवाड़ ने अपनी मां के बारे में लिखा है ।
इस दिन हो रहा आयोजन
रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सरकार की संस्कृति विभाग और टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 03 सितंबर को दोपहर 01:30 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में होने जा रहा है। इसमें प्रदेश के कलाकारों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है।