BILASPUR. रेलवे ने एक बार फिर रेल यात्रियों की समस्या बढ़ा दी है। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों से सामान्य कोच की संख्या घटाकर उनकी जगह पर AC के 3 कोच लगाए जा रहे हैं। रेलवे की इस व्यवस्था से सबसे ज्यादा परेशानी छत्तीसगढ़, गोंडवाना और अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है।लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों से सामान्य कोच घटाने का विरोध यात्री कर चुके हैं। वहीं इन सब से परेशान होकर यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर और रेलवे के उच्चाधिकारियों से भी की है।
एक सामान्य कोच को किया कम
जानकारी के मुताबिक लंबी दूरी की लगभग 60 फीसदी ट्रेनों को LHB कोच में तब्दील किया जा चुका हैं। नई तकनीक वाली इस रैक में सुविधाएं तो हैं और हर कोच में 12 बर्थ भी अतिरिक्त हो गए हैं। वहीं इस बढ़े हुए बर्थ के कारण ही कोच कम करने की साजिश की जा रही है। बता दें तीन सामान्य कोच में 36 बर्थ बढ़ जाने से सीधे-सीधे एक सामान्य कोच को कम कर दिया जा रहा है।
सामान्य कोच को कम कर एक एसी कोच बढ़ा
बता दें बीते दिनों छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से सामान्य कोच कम कर दिए गए और उनके स्थान पर एक AC कोच बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार जब से बिलासपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस शुरु हुई तब उसमें सामान्य कोच की संख्या 07 थी, जिसे घटाकर पहले 05 कोच किया गया वहीं अब 03 ही सामान्य कोच कर दिया गया है। जबकि ट्रेन में 03 एसी थ्री कोच बढ़ा दिए गए हैं।
ऐसे में आम यात्रियों पर भार बढ़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर-लखनऊ-रायपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के सभी कोच इकॉनॉमी क्लास के हैं। इसमें साइड में तीन बर्थ होने के साथ अंदर के हिस्से में सीट और केबिन की चौड़ाई कम है। देशभर में चल रही गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच ऐसे ही है। अब ऐसे ही कोच LHB कोच में भी लगाए जा रहे हैं। इकॉनॉमी क्लास के AC 03 कोच की टिकट सामान्य AC 03 कोच से 100 से 150 रुपए तक कम हैं।