DURG. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन आगामी 31 अगस्त तक किया जाएगा।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि हर साल पांच क्षेत्रों- बहादुरी, इनोवेशन, सोशल सर्विस से लेकर खेलकूद, आर्ट-कल्चर व सामाजिक सेवा और विभिन्न क्षेत्रों उपलब्धि हासिल किए बच्चों को यह दिया जाता है।
निर्धारित की गई डेट तक ऑनलाईन वेबसाईट awards.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। संबंधित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, पांच बिल्डिंग दुर्ग से आवेदन संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते है।