RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार किसी न किसी कारणवश कई ट्रेने रद्द की जा रही हैं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को 7 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें 16 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी।
बता दें रद्द की गई सभी ट्रेनें पैसेंजर ट्रेन है. जिनमें रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, रायपुर दुर्ग मेमू, गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर, बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर शामिल हैं. भारतीय रेलवे की ओर से इन ट्रेनों को रद्द करने का कारण मेंटेनेंस और लाइन जोड़ने का काम बताया गया है. ये ट्रेनें लगातार 7 दिनों तक रद्द नहीं रहेगी, बल्कि 16 से 23 अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों में ये ट्रेनें रद्द रहेंगी।
देखें कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद्द
16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08746 रद्द रहेगी।
17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08745 रद्द रहेगी।
16 से 22 अगस्त तक बिलासपुर और शहडोल से चलने वाली बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08740/08739 रद्द रहेगी।
16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
17 से 23 अगस्त तक डोंगरगढ़ से चलने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08730 रद्द रहेगी।
16 से 22 अगस्त तक रायपुर और दुर्ग से चलने वाली रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08701/08702 रद्द रहेगी।
गोंदिया और कंटगी के बीच चलने वाली ट्रेनों पर भी असर
16 से 22 अगस्त तक गोंदिया और कटंगी तक चलने वाली गोंदिया-कटंगी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 07805/07806 रद्द रहेगी।
16 से 22 अगस्त तक गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 07809 रद्द रहेगी।
17 से 23 अगस्त तक कटंगी से चलने वाली कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 07810 रद्द रहेगी।