BHILAI. विधानसभा चुनाव 2023 में कुछ ही महीने बाकी है, ऐसे में क्षेत्रीय विधायकों का दौरा शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी प्रगतियात्रा की शुरुआत कर दी है। इस दौरान वह भिलाई सेक्टर 06 पहुंचे। इसकी शुरूआत उन्होंने कुलेश्वर धाम मंदिर से की। इस यात्रा के दौरान विधायक यादव ने सेक्टर 06 वासियों को कई सौगातें दी है।
बता दें, प्रगति यात्रा के दौरान विधायक यादव पैदल ही क्षेत्र का भ्रमण करते है। वहीं एक-एक गली मोहल्ला व घर-घर तक पहुंचते है। 28 अगस्त को वह 06 पहुंचे वहां लोगों से मिले उनका हालचाल जाना।
साथ ही शहर के विकास को लेकर चर्चा भी की गई है। इस दौरान वह जब एमजीएम स्कूल के पास से गुजर रहे थे तभी बच्चों की छुट्टी हुई और विधायक यादव ने बच्चों से भी मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थति रहे।
यहां लगेगा वाटर एटीएम
विधायक यादव ने प्रगतियात्रा के दौरान सेक्टर 06 पहुंचे थे। वहीं ए मार्केट के चौक पीपलेश्वर मंदिर के समीप वाटर एटीएम लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा सड़क 7 मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण व अन्य काम किया जाएगा, आज इसका भूमि पूजन किया गया। साथ ही पावर जिम डोमशेड का लोकार्पण किया जाएगा। सड़क 8 मंदिर परिसर का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके अलावा एचएससीएल कालोनी डोमशेड एवं वाटर एटीएम का भूमिपूजन किया जाएगा।