KANKER. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आतंक की ख़बरें समय-समय पर आती रहती हैं. इस बार नक्सलियों ने पर्चा फेंककर बीजेपी के पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही पर्चे में लिखा है कि ये जब आए तो इन्हें मारकर भगा दो. नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीज़न के सचिव सुखदेव कोड़ो के नाम से ये पर्चा जारी किया गया है.
इसमें अंतागढ़ के पूर्व भाजपा विधायक भोजराज नाग का नाम लिखकर उनके ऊपर धर्मांतरण के नाम पर आदिवासियों को आपस में लड़ाने का आरोप लगाते हुए उन्हें आरएसएस का एजेंट बताया गया है. अपने द्वारा जारी किए पर्चे में भोजराज नाग को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
आदिवासी न हिंदू है न इसाई
पर्चे में लिखा है कि जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक भोजराज दुसरे धर्म को स्वीकार करने का आदिवासियों पर दभाव बना रहे हैं. आदिवासी न तो हिंदू हैं न ही इसाई हैं. वे स्वतंत्र अपनी पहचान के लिए लड़ रहे हैं. आदिवासियों को जबरदस्ती भाजपा और आरएसएस द्वारा हिंदू धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है. नक्सलियों के पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी ने आरएसएस के mohan भागवत और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए तीखा हमला किया है.
धर्मांतरण के खिलाफ भोजराज
बता दें कि भोजराज नाग जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक हैं. और लागातार वह क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और इसे लेकर आन्दोलन करते रहते हैं. नक्सलियों के द्वारा परचा जारी करने के बाद पूर्व भाजपाम विधायक भोजराज नाग ने कहा कि सरकार ने हमारी सु७रक्श कैटेगरी पहले ही घटा दी है, पहले मुझे z सुरक्षा दी गई थी अब इसे y कर दिया गया है. हम जो कार्य कर रहे हैं, वह ईश्वर का काम है। धर्मांतरण की लड़ाई लड़ना हमारा काम है। हम जिस जाति समुदाय से आते हैं, वह प्रकृति का समुदाय है। ऐसी लड़ाई हम आगे भी जारी रखेंगे।