BIJAPUR. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीते रविवार नक्सलियों ने कई ग्रामीणों सहित सरपंच का अपहरण कर लिया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने सरपंच सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया था. आज उस सरपंच घायल अवस्था में छोड़ दिया। फिलहाल सरपंच का इलाज जारी है.
बता दें नक्सलियों ने 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण करके जंगल में ले गए थे. हालाँकि उन ग्रामीणों को उन्होंने कुछ घंटे बाद छोड़ दिया लेकिन उन ग्रामीणों में शामिल फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा को उन्होंने अपने पास ही रखा था. इसके बाद उसे गंभीर रूप से घायल करके सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया। फिलहाल घायल पूर्व जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
नक्सलियों ने ऐसा किया अपहरण
सभी ग्रामीण कुपरेल की पहाड़ी पर अच्छी फसल और सुख-शांति के लिए पूजा करने गए थे. इसी दौरान नक्सलियों ने ग्रामीणों को पूर्व सरपंच महेश गोटा समेत अगवा कर लिया था. रविवार शाम तक पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई थी। इसके कुछ घंटे बाद नक्सलियों ने सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया। इसके बाद बीते सोमवार रात लगभग 11:00 बजे नक्सली पूर्व सरपंच महेश गोटा को घायल अवस्था में सोमनपल्ली के पास छोड़ कर चले गए.
बेटी की वजह से बची जान
सभी ग्रामीणों को जब नक्सलियों ने छोड़ दिया था, केवल पूर्व सरपंच महेश गोटा को ही अपने पास रखा था. तो महेश गोटा की छोटी बेटी के अपील का एक वीडियो सामने आया, उस वीडियो में महेश की छोटी बेटी नक्सलियों से अपील कर रहित ही कि उसके पापा को छोड़ दिया जाए, इस अपील के बाद ही नक्सलियों ने पूर्व सरपंच महेश गोटा को छोड़ा है.