RAIPUR. रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बार उन्होंने अपने बेटे पंकज शर्मा को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की है।
इसके लिए आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण जंघेल को आवेदन दिया। वही दूसरी ओर महापौर एजाज ढेबर ने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा से अपनी दावेदार पेश की है।
बिरगांव नगर निगम के महापौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पंकज शर्मा गांधी मैदान में मौजूद जिला कांग्रेस कार्यालय में आवेदन देने पहुंचे। अवदान देने पश्चात पंकज शर्मा ने कहा कि रायपुर ग्रामीण की जनता के साथ हमारा अलग ही लगाव है। जनता को हम पर बहुत भरोसा है। अब हम जनता की सेवा करने चुनावी मैदान में उतरना चाहते है।
छत्तीसगढ़ में चुनावी दावेदारी का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों के जरिये चुनाव के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया तय की है। निर्धारित तिथि में अब तक 90 विधानसभा सीटों के लिए 300 से अधिक दावेदारों ने अपने आवेदन जमा किये हैं। रायपुर की 04 विधानसभा सीट से 30 से ज्यादा दावेदारी सामने आई है।
इसी तरह कई दावेदारों ने अपना आवेदन सौंपा है। सबसे अधिक हलचल रायपुर उत्तर और दक्षिण सीट पर है। यहां महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दावेदारी की है। NSUI अध्यक्ष नीरज पांडे ने भी मनेंद्रगढ़ से दावेदारी की।