RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनावी सियासत तेज हो गई है, बीते शाम भाजपा ने 21 विधासभा चुनाव के लिए अपने विधायक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही चुनावी बयानबाजी तेज हो गई. कांग्रेस पार्टी से मंत्री के पद पर पदस्थ छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इन 21 नामों पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने सांड के सामने बछरू उतार दिए हैं. इससे कांग्रेस को फायदा होगा।
सांड के सामने उतार दिए बछुरू : मंत्री भगत
बीजेपी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के लिस्ट को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने इस बार सांड के सामने बछुरू को उतार दिया है। बता दें इस सूची में भाजपा के अधिकाँश दिग्गज नाम को छोड़कर कई नए नेताओं को मौका दिया गया है. इसे लेकर के ही मंत्री अमरजीत भगत ने तंज कस्ते हुए कहा कि जिन्हें भी टिकट दी गई है सभी को बलि का बकरा बनाया गया है, ये भाजपा जानती हैं. इससे कांग्रेस को फायदा होगा।
पाटन पर की तीखी टिप्पणी
मंत्री भगत ने आगे कहा कि पाटन विधानसभा में सीएम के क्षेत्र में सांसद विजय बघेल को टिकट देकर उन्हें भी बलि का बकरा बनाया गया है. इसके अलावा सूची में जिन भी नए लोगों के नाम आए हैं उनसे जरा कोई पूछे क्या वो खुश हैं…इस सूची में आए नए प्रत्याशियों के खेत खलिहान भी बिक जाएंगे। उनके लिए चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात है. इन प्रत्याशियों को चार दिन अच्छा लगेगा फिर खर्चा पता चलेगा। खेल खेलने वाले दिग्गज अपने आप को सुरक्षित कर लिए हैं.
21 सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त
बता दें मंत्री भगत से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर भाजपा ने मान लिया है कि इन 21 सीटों पर उसकी जमानत नहीं बचने वाली है। साथ ही कहा कि इस बार भाजपा ने 21 सीटों पर उम्मीदवार नहीं बल्कि बलि का बकरा खोजा है और कहा कि विजय बघेल पाटन से बलि का बकरा बनाए गए हैं।