BHILAI. छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 में स्थित खूबचंद बघेल कॉलेज में दो दिवसीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प 24 अगस्त और 25 अगस्त को किया गया था. इसमें खूबचंद बघेल कॉलेज के स्टूडेंट, एक्स-स्टूडेंट सहित अन्य सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के लगभग 450 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और तक महिंद्रा कंपनी के संयुक्त तत्वाधान से संपन्न हुआ है.
इस कार्यक्रम में टेक महिंद्रा कंपनी के प्रतिनिधि डोमनिक नकवी एवं नरेंद्र ने कंपनी की आवश्यकताओं, नियम, शर्तों एवं अन्य बिंदुओं पर बात करते हुए. स्टूडेंट्स के मन में आ रहे सवालों के जवाब दिया है.
450 से अधिक छात्र शामिल
मेगा प्लेसमेंट कैंप के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से 450 से अधिक छात्रों ने पंजीयन करवाया था. छात्रों के चयन की प्रक्रिया तीन राउंड में आयोजित की गई थी. पहले राउंड में 250 स्टूडेंट्स को शामिल किया गया. इसमें सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों को दूसरे ऑपरेशनल राउंड में भेजा गया. इसमें सेलेक्ट स्टूडेंट्स के लिए क्लाइंट राउंड का आयोजन किया गया था.
इतने स्टूडेंट्स का हुआ कैंपस सिलेक्शन
इस प्लेसमेंट कैम्प में डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्याल से 9 स्टूडेंट्स का कैंपस सिलेक्शन किया गया. तो वहीं 22 प्रतिभगियों को ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया है.
छात्रों को इसका लाभ उठाने किया प्रोत्साहित
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार ने सभी स्टूडेंट्स को महाविद्यालय में आयोजित मेगा प्लेसमेंट कैंप का समुचित लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी प्रतिभागी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं।
कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ ममता सराफ, सदस्य डॉ दीप्ती बघेल, उमा आडिल के द्वारा किया गया। कैंपस ड्राइव के आयोजन में प्लेसमेंट सेल की सदस्य डॉ दीप्ती बघेल का विशेष प्रयास एवं मार्गदर्शन रहा।
कार्यक्रम में तकनीकी पक्ष के लिए पीजीडीसी विभाग के खोमन बंछोर एवं राकेश कुमार साव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अल्पना दुबे, दिनेश देवांगन एवं अतिथि प्राध्यापक डॉ चूडामणि वर्मा ,सुश्री एन वी सुषमा ,डॉ पूजा यादव , कमुन वर्मा , संतराम साहू, कु. पूजा देवांगन ने व्यवस्था प्रबंधन में सहयोग प्रदान किया |