BHOPAL. मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए खुशखबरी, प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को जबरदस्त ऑफर दिया है। बता दें सावन के महीने में रसोई गैस 450 रुपये में दी जाएगी। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की है। एक ओर जहां रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है, तो वहीं सरकार की ये घोषणा राहत की खबर साबित होती है।
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्बूरी मैदान में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में पूरे प्रदेश से पहुंची महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज, अभी इसी क्षण, से सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों को 250 रुपये रक्षाबंधन के अवसर पर दे दिए हैं। वहीं हर महीने की तरह 10 सितंबर को एक हजार रुपये डालूँगा। साथ ही रसोई गैस 450 रुपये में देने की भी घोषणा की है।
बेटियों के लिए भी शानदार ऑफर
चौहान ने राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक पुलिस में बेटियों की भर्ती केवल 30 प्रतिशत होती थी, लेकिन अब उन्होंने इसे बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है। वहीं अन्य नौकरियों में भी 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों के होने की घोषणा की है। इसके अलावा शिक्षकों में 50 प्रतिशत भर्ती महिलाओं की होगी।
साथ ही कहा कि अब सरकारी पदों पर जो बड़ी पोस्ट हैं उनमें भी 35 प्रतिशत नियुक्तियां महिलाओं की होगी। वहीं लाड़ली बेटी योजना को लेकर उन्होंने कहा, कि अब उनकों राज्य सरकार पढ़ाएगी। उनका फीस खुद वो भरेंगे।