BALOD. छत्तीसगढ़ की बालोद जिले की पुलिस लगातार अवैध शराब को लेकर कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में पुलिस के हत्थे एक ऐसा अवैध शराब व्यापारी चढ़ा है, जो खुलेआम अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री कर रहा था. और इस बारे में पुलिस को भनक तक नहीं थी. लेकिन पुलिस ने इस गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पान सेंटर के नाम पर आरोपी भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब बेचने और खरीदने का काम करता था.
मिली जानकारी के अनुसार, बालोद जिला के ग्राम पलारी में स्थित बंटी पान सेंटर के दूकान संचालक रमेश सेन द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब बिक्री की जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पान सेंटर में रेड मारी, जिसके बाद पान सेंटर से एक बोरा 186 पौवा देशी प्लेन शराब एवं दूसरी बोरी में 109 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब पुलिस को मिली है.
पुलिस ने बताया कि पान दूकान से मिली शराब की मात्रा लगभग 53.100 बल्क लीटर होगी. साथ ही बताया कि आरोपी द्वारा शराब की एक बोतल को 220 रुपये की कीमत में अवैध रूप से बेचा जाता था. आरोपी के खिलाफ अजमानतीय धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.