JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक तरफ तो देश की बेटियों को आगे बढ़ाने की बात की जाती है. तो वहीं दूसरी ओर समय-समय पर ऐसी घटना सामने आती है, जो शर्मसार कर देती है. जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी को उसके प्रेमी ने इतने बेरहमी से पीटा है कि उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज (मेकॉज) डिमरापाल की है. यहां शनिवार देर रात लगभग 12:00 बजे तैनात महिला सुरक्षाकर्मी से उसके प्रेमी ने किसी बात को लेकर जमकर मारपीट की, इसके बाद जब अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की आवाज सुनी, तो बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। लेकिन मारपीट की वजह से महिला सुरक्षाकर्मी घायल हो गई थी इस वजह से वो घर चली गई.
प्रेमी ने घर में फिर से महिला सुरक्षाकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस वजह से वो बेहोश हो गई, इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में मकान मालकिन और प्रेमी द्वारा लगभग 12:45 में अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात की सूचना अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मिलते ही उन्होंने मृतक महिला सुरक्षाकर्मी के प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा कि युवती किराए के मकान में रहती थी. जबकि उसका परिवार नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम गरावंड बाबू सेमरा में रह रहा है। फिलहाल आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है, जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।