RAIPUR. देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है, केंद्र सरकार में सत्ता में बैठी भाजपा जनता के सामने अपने द्वारा किए विकासकार्यों को रखने का प्रयास कर रही यही. तो वहीं देशभर की 26 विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए गठबंधन कर लिया है. विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) रखा है, जबकि भाजपा से गठबंधन करने वाली पार्टियों के गठबंधन का नाम NDA है.
बता दें कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन होने के बाद से ही भाजपा द्वारा तंज कसा जा रहा था कि विपक्षी पार्टियों का गठबंधन केवल दिखावा है, उनके पास कभी प्रधानमंत्री पद के लिए एक चेहरे पर सहमति नहीं बन सकती है. अब तक विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) ने अपने गठबंधन से प्रधानमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की है. हालांकि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वे राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री चेहरा के रूप में देखना चाहते हैं.
सीएम बघेल ने बताया पीएम चेहरे का नाम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री चेहरा मैं कांग्रेसी होने के नाते राहुल गाँधी को देखना चाहता हूँ. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा राहुल गाँधी की लोकप्रियता से घबराई हुई है. इसलिए उनकी सदस्य्ता रद्द की, बंगला खाली करवाया। भाजपाइयों में राहुल गाँधी के नाम की घबराहट बहुत ज्यादा है.
विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि INDIA गठबंधन में वीअपक्षी एकता की दो बैठक हो चुकी है, अगली बैठक 31 अगस्त और 01 सितंबर को होने वाली है. ये बैठक मुंबई में होगी। उन्होंने आगे कहा कि वे प्रियंका गाँधी को भी संसद में देखना चाहते हैं. प्रियंका गाँधी कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं. वह लगातार सक्रीय रहती हैं.
भाजपा को सत्ता से बाहर करना ज्यादा जरूरी
सीएम बघेल ने आगे कहा कि इस वक़्त सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि केंद्र सरकार की सत्ता से भाजपा को बाहर करना है. प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को लेकर दिए बयान से स्पष्ट है कि वे सभी घबराए हुए हैं. INDIA गठबंधन एकता से इन्हें सत्ता से बाहर करेगा।