ROME. ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से कई बार सड़क हादसे होते हैं। इसीलिए पीने के बाद गाड़ी चलाने को लेकर कई जगहों पर पाबंदी है। पुलिस भी चौराहों पर लोगों को रोककर टेस्ट करती है और तय मात्रा से अधिक शराब पीये हुए पाए जाने पर उनका चालान भी किया जाता है। मगर, फिर भी हादसों में कमी नहीं होती है। लिहाजा, अब सरकार ने फैसला किया है, टल्ली लोगों को फ्री में उनके घर पहुंचाया जाएगा।
मामला इटली का है, जहां सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यह नई व्यवस्था शुरु की गई है। इसके तहत नाइट क्लब में ज्यादा शराब पीने के बाद अगर कोई शख्स गाड़ी चलाने की स्थिति में नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आपको सही सलामत घर पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है। फिलहाल इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तहत छह नाइट क्लबों में शुरू किया गया है। इटली की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने कहा कि यह व्यवस्था एक महीने तक चलेगी और अगर ट्रायल सफल रहा, तो इसे हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री साल्विनी ने बताया कि यह योजना सड़क हादसों को रोकने के मकसद के शुरू की गई है। रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए जुर्माना और कानून काफी नहीं हैं। हमें रोकथाम की योजना में सभी को शामिल करने की जरूरत है।
पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत क्लब से बाहर निकलने वाले लोगों का टेस्ट किया जाएगा। अगर यह पाया गया कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा शराब पी रखी है, तो उन्हें टैक्सी से उसके घर पहुंचाया जाएगा। इसका खर्च भी ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ही उठाएगा।
दरअसल, इटली में ड्रिंक एंड ड्राइव के चलते सड़क हादसों में काफी इजाफा देखा जा रहा है। इन पर लगाम लगाने के लिए यह नई व्यवस्था ट्रायल के रूप में शुरू की गई है।