KANKER. कांकेर जिले में हत्या से जुड़े एक मामले का खुलासा हुआ है जहां आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी की बीच जंगल में हत्या कर दफना दिया.
दरअसल सुनीता नेताम लगभग एक साल पहले अपने पति से आपसी विवाद के चलते मायके चली गई थी। सुनीता का पति पिछले महीने 30 जुलाई को उसे मानने के लिए उसके घर सरोना गया। वहां पहुंचकर उसने सुनीता व उसके परिजनों से माफी मांगी । जैसे–तैसे नाराज सुनीता भी मान गई और अपने पति से साथ ससुराल जाने के लिए राजी हो गई।
कुछ दिनों बाद सुनीता के घर वालों को पता चला कि सुनीता ससुराल में नही है। इस पर उन्होंने रिश्तेदारों व करीबियों से पूछताछ शुरू की। इसके बाद भी सुनीता का कोई अता–पता नही चल पाया तब परिजनों ने 10 अगस्त को दुधावा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
दुधावा चौकी पुलिस द्वारा मुतका सुनीता नेताम के पति मनरखन नेताम को थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में आरोपी पति मनरखन नेताम ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी को मनाकर जामगांव ससुराल ले जा रहा था। बीच रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी को जान से मार दिया और जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया।
नरहरपुर थाना इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति 31 जुलाई से गायब था। इस आधार पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ और उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ पर आरोपी ने खुद पुलिस को सारी बात बताई . फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.