RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से लगातार ED की कार्रवाई जारी है. ED द्वारा हालही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ED द्वारा लगातार केवल कांग्रेस नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए. आज राजधानी रायपुर में स्थित ED दफ्तर के बाहर टेंट के नीचे बैठकर गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा और ED पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के इशारे पर लगातार कांग्रेसियों को ED द्वारा परेशान किया जा रहा है. कोई भी नेता जैसे ही भाजपा में शामिल होता है, उसके खिलाफ ED की कार्रवाई बंद हो जाती है और वे साफ़-सुथरे बन जाते हैं.
बता दें ED ऑफिस के बाहर मेयर एजाज ढेबर, मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला, प्रमोद दुबे समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद हैं। इस दौरान कांग्रेसियों ने रमन सरकार के समय हुए घोटालों की भी ईडी द्वारा जांच की मांग की है।
ED अपनी सूत्र से कार्रवाई करेगी
कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इन लोगों को प्रदर्शन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. ED के जो भी सूत्र हैं वो उसके हिसाब से काम करती है. प्रदर्शन करने की जगह इन्हें ED की जांच में जो प्रॉपर्टी सामने आ रही है और जो लोग जेल जा रहे हैं, इस पर विचार करना चाहिए। तो वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वयं में भ्रष्टाचार की जनक है. इनकी सरकार पूरे छत्तीसगढ़ को लूटकर यहां के पैसे को साइफन करके विदेश भेजा जा रहा है.