BHILAI. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का 06 अगस्त को जन्मदिन है. जन्मदिन के पूर्व संध्या पर रिसाली निगम के कांग्रेस पार्षदों की ओर से माता शीतला कल्याणी मंदिर के सामने बने स्टेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम से पहले गृह मंत्री मंदिर के अन्दर पूजा अर्चना करने गए थे. इसी दौरान एक नाबालिग युवक ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की फॉर्च्यूनर के कांच को अपने हाथ में पहने कड़े से तोड़ दिया. इसके बाद युवक फरार हो गया.
आरोपी पुलिस की हिरासत में
पुलिस ने थोड़ी ही देर में आरोपी नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया. 17 वर्षीय नाबालिग युवक वहीं पास में ही रहता है. आरोपी ने बताया कि गृह मंत्री के स्वागत में कार्यकर्ताओं द्वारा जो पटाखे जलाए गए थे. उससे आरोपी के पिता के सिर में पत्थर के छींटे पड़े थे. जिसके बाद उन्हें चोट लग गई थी, इसी वजह से उसने गुस्से में गाड़ी पर तेज हाथ पटका जिससे कांच टूट गया.
उस वक़्त गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कार में नहीं थे. नाबालिग युवक ने बताया कि उसे नहीं पता था कि ये कार गृह मंत्री की है.
फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की कार में हमला करने के पीछे के कारण की जांच कर रही है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम के बाद दूसरी इनोवा कार में बैठकर रवाना हुए. जब ये बात गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पता चली तो उन्होंने नाबालिग युवक को समझाइश देकर छोड़ने की पुलिस से अपील की है.
इस मामले में SP शलभ सिन्हा का बयान