DURG. बुधवार को हिन्दू युवा छात्र मंच द्वारा दुर्ग विश्वविद्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गई। पूरा प्रदर्शन सात सूत्रीय मांगों को लेकर था। इस दौरान जिले भर के 10 से अधिक महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें सांकेतिक रूप से छात्रों के भविष्य की अर्थी निकाल संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों को अध्ययन में हो रही परेशानियों को कुलपति के समक्ष रख कर त्वरित निराकरण की मांग की गई है। पूरा प्रदर्शन हिन्दू युवा छात्र मंच द्वारा संगठन प्रदेश प्रमुख गोविंद राज नायडू के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी श्रीकुमार नायर के नेतृत्व में किया गया।
बता दें की, विश्वविद्यालय के गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। जिसके चलते सभी छात्र कार्यकर्ता बारिश में भिंगते हुए प्रदर्शन करते रहे। हालांकि कुलपति वह उपस्थित नहीं थे, फिर उनकी जगह नायब तहसीलदार ने छात्रों की मांगों को सुना और उसके त्वरित निराकरण करने आश्वासन दिया है।
जिला संयोजक शिबू सोनी ने कहा कि दुर्ग विश्वविद्यालय की निष्क्रिय कार्यप्रणाली से छात्रों के भविष्य की अर्थी सजाने का काम किया जा रहा है। वहीं संगठन महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व भी छात्र मंच द्वारा कई विषयों पर विश्ववविद्यालय से मांग की गई थी। जिस पर विश्वविद्यालय ने सही ढ़ग से कार्य नहीं किया है। वहीं इस बार भी छात्रों को हो रही प्रवेश, परीक्षा व परिणाम इन तीनों मुद्दों समेत अन्य विषयों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन तक पहुंचे है।
प्रदर्शन में जिला प्रभारी आलोक खापर्डे, निशांत राजपूत, जिला महामंत्री अमिताभ, शिवम, जिला सहसंयोजक राज, कृष्णा चौहान, भावेश, रोशन, यश, हर्ष, अंकित, बलराम, महेश, ओमप्रकाश, सुदर्शन, वैभव, प्रिंस, निरंजन, अनूप, बैधनाथ, यशराज, यमन, परमेश्वर, खिलेश, तुषार समेत छात्र मंच के नवनियुक्त प्रभारी नीरज देवांगन व सहप्रभारी शिवांश व विशाल महानंद शामिल रहे।