RAIPUR. कोल परिवहन केस में जेल में बंद आईएएस रानू साहू की रिमांड बढ़ने के साथ एक और झटका लगा है। छत्तीसगढ़ शासन ने गिरफ्तारी के दो हफ्ते के भीतर आईएएस रानू साहू को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, यह कार्रवाई गिरफ्तारी के कारण की गई है। सस्पेंशन को सरकारी वेबसाइट में अपडेट भी कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर, इस कार्रवाई से पहले आईएएस रानू और कारोबारी निखिल चंद्राकार की रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ा दी है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान रानू की ओर से जमानत अर्जी पेश की गई। इस दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर आरोप लगाया कि आईएएस को बिना सबूतों के गिरफ्तार किया गया है।
ईडी ने जो संपत्ति अटैच की है, वह भी उनके नाम पर नहीं है। वकील ने कहा कि रानू साहू को जेल में भेजने का कोई आधार नहीं है, इसलिए जमानत दी जानी चाहिए। जमानत याचिका पर ईडी शनिवार को अपना पक्ष रखेगी।
कोल मामले में बंद आरोपियों की कल होगी सुनवाई
इससे पहले कोल मामले में ईडी ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जेल में बंद इन सभी आरोपियों की शनिवार को पेश किया जाएगा। इस मामले में दिन आईएएस समीर विश्नोई, राप्रसे अफसर सौम्या चौरसिया, खनिज अधिकारी शिवशंकर नाग, संदीप नायक तथा कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, दीपेश टांक और राजेश चौधरी को पेश किया जाएगा। इस दौरा ED अपना भी पक्ष रखेगी।