TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भारत शासन द्वारा अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के अंतर्गत परिवहन उप निरीक्षक ( तकनिकी ) के पद पर सीधी भर्ती निकली है। इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्ती 24 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के कुल 15 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें से परिवहन उप निरीक्षक ( तकनिकी ) कुल 15 पद हैं जिसमें से अनारक्षित के 06 पद,
अनु जाति के 02 पद, अनु जनजाति के 05 पद हैं जिसमें 01 पद महिला के सम्मिलित है, अन्य पिछड़ा वर्ग के 02 पद निर्धारित किये गए हैं।\
इतनी होगी आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 31वर्ष तय की गई है। साथ ही योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक तथा यूनिवर्सिटी / संस्था से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य किया गया हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
-10वीं/12वीं की अंकसूची
-जन्म तिथि प्रमाण पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटो
-पहचान पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
-निवास प्रमाण पत्र
-मूल निवास प्रमाण पत्र
-रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, प्रमाण पत्रों के अंको, लिखित / कौशल / साक्षात्कार, स्कील टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। वही चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रति माह 28,000 रूपए से लेकर 90,000 रूपए तक की सैलरी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की ऑफिसियल साइट https://psc.cg.gov.in/ में जाकर उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के विभागीय वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें