GARIYABAND. जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें एक चार साल का मासूम बच्चा चलते मोटरसाइकिल में फंस गया और वह 1 किलोमीटर तक घसीटा गया और इसके बाद उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, घटना की रिपोर्ट अमलीपदर थाना में की जा चुकी है।
आरोपी और मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, जहां इस प्रकरण में पहले बच्चे की घायल होने और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की धारा लगाई गई थी, अब इसमें धारा 304 भी पुलिस जोड़ रही है इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
जिले के अमलीपदर थाना मुख्यालय से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बाइक चालक ने पहले मासूम को टक्कर मारी, इस दौरान बच्चा बाइक के लेगगार्ड में फंस गया, लेकिन लापरवाह चालक फिर भी नहीं रुका और मासूम को सड़क पर घसीटता रहा, घटना में मासूम की मौत हो गई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।