BHILAI. राजधानी रायपुर से लगे भिलाई स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस 6 में आग लग गई है। देर रात लगी इस आग की पूरा एरिया प्रभावित होने लगा। वहां मौजूद मजदूरों ने अफसरों को सूचना दी, जिसके बाद बीएसपी की ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी।
इस घटना से संयंत्र के भीतर अफरा-तफरी मची हुई है। बताया गया कि ब्लास्ट फर्नेस को करीबन हफ्तेभर से कैपिटल रिपेयर के लिए बंद रखा गया है। अब इस हादसे की जांच भी शुरू हो गई है। फिलहाल प्लांट में किसी की भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार बीएसपी में लगी आग की लपटें इतनी तेज हैं कि देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस बीच, बीएसपी प्रबंधन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
आग लगने की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं आग लगने से कितना नुकसान हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि राहत की बता यह है कि किसी की मौत नहीं हुई है।
गौरतलब है कि अप्रैल महीने में भी भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शाप क्रमांक 2 के कास्टर क्रमांक 6 के वाटर और एयर टनल एरिया में आग लग गई थी। इस हादसे में चार ठेका मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे।
वहीं, पिछले साल जून में बंद पड़े बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस 7 में एक बड़ा हादसा हो गया था। यहां अचानक आग लगने से मरम्मत कर रहे दो ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर थी।
बीएसपी के अफसर जैकब ने बताया कि ब्लास्ट फर्नेस को करीबन हफ्तेभर से कैपिटल रिपेयर के लिए बंद रखा गया है। वहीं अचानक से ब्लास्ट फर्नेस आग लग गई। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं। इस हादसे में किसी प्रकार की जान हानी नहीं हुई है। वहीं इस हादसे के लिए जांच कमिटी का गठन किया गया है। जल्द ही इस मामले की स्पष्टि होगी।