RAIPUR. राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक इंजीनियर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। ये चोर आम चोर नहीं है, इसने Btech की पढ़ाई की, जिसके बाद उसने चोरी को ही अपना प्रोफेशन बना लिया। बता दें आरोपी युवक ने अलग अलग थाने से लगभग 40 से अधिक बाइक चोरी किए है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 16 बाइक जब्त किए है।
इस मामले में रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने राहुल वर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जो की btech की पढ़ाई किया हुआ है। जिसके बाद उसने नौकरी भी की लेकिन उसे छोड़कर बाइक चोरी के प्रोफेशन में घुस गया। आरोपी राहुल वर्मा के खिलाफ थाना सिविल लाइन, आजाद चौक, न्यू राजेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर, खम्हारडीह, कोतवाली, सरस्वती नगर, पंडरी और थाना जीआरपी रायपुर में अपराध कायम है।
पेट्रोल खत्म होते ही, दूसरी बाइक चुरा लेता था चोर
एसपी अग्रवाल ने बताया कि चोर इतना शातिर है कि बाइक चुराने के बाद पेट्रोल खत्म होने पर बाइक वहीं छोड़कर दूसरी बाइक चुरा लेता था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग अलग जगह से बाइक बरामद किया। आरोपी से अन्य चोरी की बाइक के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।