RAIPUR. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ प्रवर्तन ईडी ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत एप से जुडे 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईडी द्वारा इन चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 06 दिन की रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सतीश चंद्राकर,अनिल दम्मानी,सुनील दम्मानी समेत पुलिस विभाग के एक एएसआई चंद्रभूषण वर्मा शामिल है।
ईडी के एडवोकेट के मुताबिक मोहन नगर थाना दुर्ग में पुलिस एफआईआर के आधार पर ईडी ने ईसीआई रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद जांच शुरू की गई। इस जांच में चारों आरोपियों के खिलाफ ऐप से जुड़े होने के सुबूत प्राप्त हुए जिसके बाद इनसे पूछताछ के लिए 29 अगस्त तक रिमांड पर भेजा गया है।
ईडी ने मिले सबूतों के आधार पर इस बात का खुलासा किया है कि ऐप का पैसा हवाला के जरिये देश के बाहर भी भेजा गया है।
गिरफ्तार अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी दोनो भाई है और इनके जरिए ऐप के ऑपरेटर सौरभ चंद्राकर औऱ रवि उप्पल के पास हवाला के जरिये पैसा पहुंचाया जाता था। वही एएसआई चंद्रभूषण वर्मा द्वारा इस ऐप से जुड़े लोगों को संरक्षण देने के सुबूत भी मिले हैं। फिलहाल ईडी की पूछताछ जारी है।