TIRANDAJ.COM . इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार अपने यूज़र्स के लिए कई नए फीचर रोल-आउट कर रहा है, और ये सभी फीचर यूज़र्स को काफी लुभा भी रहे है। हाल ही में वॉट्सऐप ने ‘कैप्शन एडिटिंग’ फीचर रोल-आउट किया है। इसकी मदद से अब यूजर मीडिया फाइल्स यानी फोटो, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट के साथ लिखे जाने वाले कैप्शन को एडिट कर पाएंगे।
Wabetainfo.com की रिपोर्ट्स की माने तो, इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी फोटो या वीडियो के साथ लिखे टेक्स्ट को सेंड करने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर पाएंगे। हालाकी यह फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है।
इसे कुछ बीटा टेस्टर्स (यूजर्स) तक ही लिमिटेड है। लेकिन जल्द ही सभी यूजर वॉट्सऐप के इस नए फीचर को यूस कर पाएंगे। बता दें कंपनी ने हाल ही में चैट में भेजे जाने वाले मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन दिया है।
ऐसे करें कैप्शन एडिटिंग फीचर का यूज
WhatsApp, 23.17.1.70 अपडेट में इस फीचर को दे रहा है। इसके लिए आपको पहले WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। फिर किसी चैट में कैप्शन के साथ कोई मीडिया फाइल सेंड करना होगा। इसके बाद अगर आपको लगता है कि आपसे कोई मिस्टेक हो गई है, और आप उसे एडिट करना चाहते हैं।
इसके लिए आपको उस मैसेज पर टैप कर के होल्ड करना होगा। फिर आपको ड्रॉप मेन्यू में एडिट का ऑप्शन नजर आएगा। यहां पर आप एक बार फिर से कैप्शन को लिख या एडिट कर पाएंगे। लेकिन अब केवल 15 मिनट के अंदर ही किसी कैप्शन को एडिट कर पाएंगे।