PENDRA/KORBA. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से भूकंप के झटकों ने दस्तक दी है. पेंड्रा, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर और कोरबा के कई इलाकों में लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप का झटका महसूस किया है. बताया जा रहा है कि सबसे तेज झटका गौरेला पेंड्रा मरवाही में महसूस किया गया. रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.6 थी. इन झटकों से लोग इतने दहशत में आ गए थे कि वे लोग घर से बाहर निकलकर भागने लागे। हालांकि इस वजह से अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की ख़बर सामने नहीं आई है.
मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप की गहराई लगभग 5 किलोमीटर थी. सुबह लगभग 09:09 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, जिसके बाद इलाके ेमन हड़कंप मच गया. लोग घर से बाहर निकलकर भागने लगे. हालांकि ये दहशत कुछ देर में शांत हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार ये झटका कुछ सेकंड का था. इसलिए बहुत लोगों को पता नहीं चल सका.
बता दें छत्तीसगढ़ में इस वर्ष पहले भी कई बार भूकंप के झटके कोरिया समेत पूरे सरगुजा संभाग में लोगों ने महसूस किया है. इस तरह बार-बार भूकंप के झटकों से क्षेत्रीय लोगों भय का माहौल है.
प्लेट्स टकराने से आता है भूकंप
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पृथ्वी के अंदर को;ल सात प्लेट्स हैं जो कि चलायमान हैं. प्लेट्स जिस जगह पर टकराती हैं उन्हें फाल्ट जोन कहते हैं. इन प्लेटों के टकराने से ऊर्जा पैदा होती है, उसी ऊर्जा के बाहर निकलने की वजह से धरती में कंपन उत्पन्न होती है और भूकंप आता है.