NEW DELHI. यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम ही नहीं, अब आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से भी कमाई कर सकते हैं। कंपनी ने हाल में अपने प्लेटफॉर्म के जरिये कमाई करने वाला प्रोग्राम शुरू किया था। अब यूजर्स को पैसे मिलने भी शुरू हो गए हैं। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी भी शेयर की है कि उन्हें ट्विटर से पैसे मिलने शुरू भी हो चुके हैं। यूजर्स ने इसके स्क्रीन शॉट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
अगर आप भी ट्विटर से पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कंपनी की कुछ टर्म्स और कंडीशन को फॉलो करना होगा। बताते चलें कि टेस्ला के मालिक इलोन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से उसमें कई बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने Ads रेवेन्यू प्रोग्राम में एलिजिबल क्रिएटर्स को होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा शेयर करना शुरू किया है।
इसके लिए एक शर्त यह है कि यूजर्स के 500 से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए और बीते 3 महीनों में अकाउंट पर ऑर्गेनिक 15 मिलियन ट्वीट इंप्रेशन होने चाहिए और अकाउंट भी वेरिफाइड होना चाहिए। इन तीनों शर्तों को पूरा करने वाले यूजर्स ट्विटर के Ads रेवेन्यू प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपना ट्विटर अकाउंट मोनेटाइज भी कराना होगा।
900 रुपये दिए और ट्विटर से कमाए लाखों
ट्विटर एक्स के सब्सक्रिप्शन के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपये और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये महीने में सब्सक्रिप्शन मिल प्लान मिल रहा है। ईयरली सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए यूजर को 6,800 रुपये देने होंगे, जो मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की तुलना में सस्ता है। साल भर का सब्सक्रिप्शन पैक लेने पर इसका मंथली चार्ज 566.67 रुपये पड़ता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्विटर से की कमाई का स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये तो आपने अपने सारे फॉलोअर्स के ब्लू टिक के पैसे वसूल लिए। मैं तो इतने में ही खुश हूं। उसे 4,867 रुपये का पेमेंट मिला है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- ब्लू टिक के पैसे वसूल।